Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has announced a lockdown of 6 days from Monday on the fast growing cases of Corona, as the lockdown was announced, there was an atmosphere of chaos in the capital. This announcement stirred the migrant laborers, they have started migrating, the migrant laborers set out to return to their respective places after this declaration. A large crowd of migrant workers were seen at Anand Vihar Terminal and isbt, once again the fear and apprehensions of the people were clearly visible. .
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार से 6 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है, लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा होते ही राजधानी में अफरा तफरी जैसा माहौल देखने को मिला. इस घोषणा से प्रवासी मजदूरों में हड़कंप मच गया, उन्होने पलायन शुरु कर दिया है,प्रवासी मजदूर इस घोषणा के बाद अपने -अपने स्थानों पर वापस जाने के लिए निकल पड़े. आनंद विहार टर्मिनल और isbt पर प्रवासी श्रमिकों की काफी भीड़ देखने को मिली, लोगों में एक बार फिर पहले की तरह की डर और आशंकाएं साफ दिखीं. .
#Coronavirus #DelhiLockdown #MigrantWorkers