Chaitra Navratri ends with Ram Navami. According to the scriptures, Rama Navami is celebrated as Lord Ram's birthday. Ram Navami will be celebrated on April 21 this time. It is believed that Ram ji was born in the afternoon on the day of Chaitra Shukla Navami. It is also believed that Punarvasu was a constellation on that day. At the same time, the moon was also in the Cancer zodiac and almost all the planets were high there. Mother Siddhidatri is also worshiped on the ninth day of the mother on the last day of Navratri with Shri Ram ji. Know Ram Navami Puja Vidhi 2021.
चैत्र नवरात्रि का समापन राम नवमी के साथ होता है. शास्त्रों के अनुसार, राम नवमी भगवान रामके जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है. राम नवमी इस बार 21 अप्रैल को मनाई जाएगी. मान्यता है कि राम जी का जन्म चैत्र शुक्ल नवमी के दिन दोपहर के समय हुआ था. ये भी मान्यता है कि उस दिन पुनर्वसु नक्षत्र था. साथ ही चन्द्रमा भी कर्क राशि में था और वहीं लगभग सारे ग्रह उच्च के थे. श्रीराम जी के साथ नवरात्रि के अंतिम दिन मां के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की भी उपासना की जाती है. जानें राम नवमी पूजा विधि 2021 ।
#RamNavami2021 #RamNavamiPujaVidhi