The situation of Corona in Delhi is getting terrible. Delhi Health Minister Satyendra Jain said that 23,686 corona cases were reported in Delhi yesterday and the positivity rate was 26 percent. Delhi currently has a total of 18,923 beds, out of which 2462 beds are empty. Beds have increased 3 times in the last 10-12 days
दिल्ली में कोरोना की स्थिति भयानक होती जा रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कल 23,686 कोरोना के मामले आए और पॉजिटिविटी रेट 26 प्रतिशत रहा। दिल्ली में अभी कुल 18,923 बेड हैं जिसमें 2462 बेड खाली है। पिछले 10-12 दिन में 3 गुना बेड बढ़े हैं
#Coronavirus #SatyendraJain #oneindiahindi