Lord Ram is considered to be an avatar or reincarnation of Lord Vishnu, who came down to earth to defeat the demon king Ravana. Ram Navami falls on the ninth day of Chaitra Navratri in the Shukla Paksha or the New Moon phase in April.
चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को नवरात्रि समापन के साथ ही भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसलिए नवमी तिथि को रामनवमी भी कहते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान राम ने अयोध्या में राजा दशरथ के यहां जन्म लिया था। इस दिन भक्त भगवान राम की कृपा प्राप्त करने हेतु विधि- विधान से पूजा- अर्चना करते हैं। इस दिन भगवान राम की पूजा करना और मंत्र जप करना बहुत लाभकारी रहता है।
#RamNavami2021 #Navratri2021 #Ramjanamotsav