Corona cases continue to grow. The second wave is taking everyone in its grip. Millions of people are getting infected with corona every day in India. Due to which thousands of patients have to admit in hospitals across the country. There is a need to admit such corona patients who are having difficulty in breathing. Such patients do not get enough oxygen in their blood. In this situation, the patient needs to be admitted to the hospital. When the level of oxygen in the blood is low, the patient has a lot of difficulty in breathing, in such a situation, it is very important to get hospitalized.
कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दूसरी लहर मानों सब को अपनी चपेट में ले रहा है। भारत में हर दिन लाखों की संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। जिसके कारण देशभर के अस्पतालों में हजारों की संख्या में मरीजों को एडमिट करना पड़ रहा है। कोरोना के ऐसे मरीजों को एडमिट करने की जरूरत पड़ रही है, जिन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। ऐसे मरीजों के ब्लड में पर्याप्त रूप से ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है। इस स्थिति में मरीज को अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत पड़ती है। ब्लड में ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर मरीज को सांस लेने में काफी परेशानी होती है, ऐसी स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराना बहुत ही जरूरी है।
#Corona #Oxygenlabel #Covid19