सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नाम पर एक चिट्ठी शेयर की जा रही है, जिसमें वह कोरोना महामारी के बीच हुए कुंभ मेले के लिए की गई तैयारियों की तारीफ कर रहे थे। चिट्ठी में कथित तौर पर NSA डोभाल ने कुंभ की तैयारियों के लिए उत्तराखंड सरकार और अधिकारियों की तारीफ की है। हालांकि, अब सरकारी अधिकारियों ने इस चिट्ठी को 'फर्जी' बताया है।
Government officials on Tuesday said that a letter which is doing rounds on social media suggesting that National Security Advisor Ajit Doval has appreciated the Uttarakhand government officials for successfully organising the Kumbh Mela in Haridwar is "fake".
#FactCheck #KumbhMela #AjitDoval #OneindiaHindi