शाजापुर। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात भी एक महिला गंभीर हालत में जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड के मुख्य द्वार पर तड़पती रही। किंतु वार्ड में तैनात स्टाफ पंलग खाली नही होने की बात कहकर उसे भर्ती नही कर रहा था। महिला के स्वजन और एंबुलेंस स्टाफ इसे लेकर काफी देर परेशान होता रहा। ड़ेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद स्वजन ने देवास अमलतास अस्पताल में पलंग की व्यवस्था कराई। इसके बाद एंबुलेंस से महिला को देवास लेकर गए और वहां भर्ती कराया। इसके पहले करीब ड़ेढ़ घंटे तक महिला अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में तड़पती रही।