CSK vs KKR Match Highlights: Faf du plesis to Deepak Chahar, 5 Heroes of CSK | वनइंडिया हिंदी

Views 88

Chennai Super Kings registered their third win in succession on Wednesday as they edged out Kolkata Knight Riders by 18 runs in Match 15 of the Indian Premier League (IPL) 2021. Defending a mammoth score of 220, the Super Kings nervy performance with the ball to bowl out the Knight Riders for 202 in 20 overs and hand the two-time champions their third defeat in a row.

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और केकेआर को जीत के लिए 221 का टारगेट दिया। कोलकाता की टीम जीत के लिए मिले लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और मोर्गन की टीम को 18 रन से हार मिली। केकेआर की टीम ने इस मुकाबले में 19.1 ओवर में 202 रन बनाए। केकेआर की तरफ से रसेल व कमिंस ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई के लिए फाफ ने 95 रन की पारी खेली वही दीपक चाहर ने चार विकेट निकाले।

#IPL2021 #CSKvsKKR #MatchHeroes

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS