A US Congress-constituted quasi-judicial body on Wednesday asked the Biden Administration to designate four nations, including India, as "countries of particular concern", alleging that religious freedom conditions there in 2020 continued their negative trajectory.
धार्मिक आजादी को लेकर अमेरिका भारत को झटका देते हुए चिंता वाले देशों की लिस्ट में डालने जा रहा है। अमेरिका की एक संस्था ने बाइडन प्रशासन से मांग की है कि वो भारत सहित चार देशों को कंट्री ऑफ पार्टिकुलर कंसर्न यानी विशेष चिंता वाले देशों की लिस्ट में रखे। बाइडन प्रशासन से यह सिफारिश पिछले साल यानी 2020 में भारत में धार्मिक आजादी की स्थिति को लेकर की गई है। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आजादी को लेकर यूनाइडेट स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रीलिजस फ्रीडम की रिपोर्ट में यह सिफारिश की गई है।
#USCIRF #India #America #OneindiaHindi