Corona is spreading once again in the country with frightening speed. The corona infection is increasing at about three times more speed than last time. In view of Corona's uncontrollable speed, the registration of Amarnath Yatra has been temporarily banned in Jammu and Kashmir. The Amarnath Yatra Shrine Board said that they are keeping a very close watch on the whole matter and will be reopened if the situation improves.
देश में कोरोना एक बार फिर डरावनी रफ्तार के साथ फैल रही है. पिछली बार की तुलना में कोरोना का संक्रमण करीब तीन गुणा अधिक रफ्तार के साथ बढ़ रहा है. कोरोना की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर अस्थाई रोक लगा दी गई है. अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने कहा कि वे पूरे मामले पर बेहद करीबी नजर बनाए हुए हैं और स्थिति सुधरने पर दोबारा खोल दिया जाएगा.
#AmarnathYatra2021 #Coronavirus