On Thursday, the climate change summit was inaugurated by US President Joe Biden. From India, PM Narendra Modi attended the summit. Addressing the Climate Summit, PM Modi has said that climate change is a big challenge before the world. PM Modi stressed the need to take concrete steps to fight climate change.
गुरुवार को जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन का उद्घाटन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया. भारत की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी इस समिट में शामिल हुए. क्लाइमेट समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि दुनिया के सामने जलवायु परिवर्तन एक बड़ी चुनौती है। पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरतों पर जोर दिया.
#PMModi #ClimateChangeSummit