A thief who had fled with a bag containing over 1,700 doses of COVID-19 vaccine on Thursday in Haryana's Jind later had a change of heart. The unknown accused returned the haul and also left a note saying he didn't know about the contents of the bag while whisking it away.
देश में आए दिन कोरोना केस के बढ़ते जा रहे हैं. रोज आ रहे नए मामले पिछले दिन का रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान जारी है। इसी बीच एक ऐसी अनोखी खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद सभी हैरान है। दरअसल हरियाणा के जींद जिले के सिविल अस्पताल के पीपी सेंटर से चोरी की गई कोरोना वैक्सीन को चोर थाने के बाहर खोखे में छोड़ गया।
#thiefletter #Haryana #CovidVaccine