Rohit Sharma smashes 63 vs Punjab to create big record in Chepauk|वनइंडिया हिंदी

Views 147



Defending champions Mumbai Indians found the going tough in Chennai against the Punjab Kings and managed to post only 131/6 in their 20 overs. After a couple of early wickets it was captain Rohit Sharma and Suryakumar Yadav who led the recovery with a solid partnership. For Punjab, Ravi Bishnoi and Mohammed Shami picked two wickets each. Earlier KL Rahul had won the toss and opted to field first.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने चेपक के मैदान पर एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए. रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए 63 रन बटोरे. जिसमें 52 गेंदों का उन्होंने सामना किया. जबकि पांच चौएक और दो शानदार छक्के भी रोहित शर्मा ने इस दौरान लगाए. रोहित शर्मा की पारी ये सबसे ज्यादा स्पेशल इसलिए रही क्योकि बल्ले पर तेजी से गेंद नहीं आ रही थी. चेन्नई की पिच आमतौर पर बहुत ज्यादा स्लो होती है. गेंद टर्न लेती है. और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता है. ऐसे में किसी भी बल्लेबाज को सिंगल डबल पर ज्यादा भरोसा दिखाना पड़ता है. रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा ही किया. पहले तो पार्टनरशिप उन्होंने बिल्ड की. इसके बाद कुछ बड़े शॉट्स भी लगाकर रोहित शर्मा ने मुंबई की पारी को आगे ले जाने में मदद की.


#RohitSharma #MIvsPBKS #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS