symptoms of low oxygen level in corona patient: New cases of coronavirus are increasing every day in India at an extremely fast pace. Everyone is scared today due to the arrival of new corona cases. Many of those who are seriously infected with corona are losing their lives due to lack of beds and oxygen in the hospital. In many big states of the country, there is a shortage of beds in hospitals, lack of oxygen calendars, medicines. The condition of the country is deteriorating. In such a situation, people who are being treated for corona at home, they must know some important things about their oxygen level. Know Corona Virus Patient Me Oxygen Level Kam Hone Se Pehle Milta Hai Ye Symptom.
कोरोनावायरस के नए मामले हर दिन भारत में बेहद भयानक गति से बढ़ रहे हैं। कोरोना के नए केसेस आने से हर कोई आज डरा हुआ है। जो लोग गंभीर रूप से कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, उनमें से कई लोग हॉस्पिटल में बेड और ऑक्सीजन ना मिलने से अपनी जान गंवा रहे हैं। देश के कई बड़े राज्यों में हॉस्पिटल में बेड की कमी, ऑक्सीजन सेलेंडर, दवाओं की कमी होती जा रही है। देश की हालत बेहद खराब हो रही है। ऐसे में जिन लोगों का घर पर कोरोना का इलाज हो रहा है, उन्हें अपने ऑक्सीजन लेवल के बारे में कुछ जरूरी बातों को जरूर जान लेनी चाहिए। जानें कोरोना वायरस मरीजों में ऑक्सीजन लेवल कम होने से पहले मिलता है ये संकेत।
#SymptomOfLowOxygenInCoronaVirusPatient