New strains of the corona virus have raised people's concerns. Since the second wave of Corona is witnessing a lot of change in symptoms, then all kinds of questions are also arising in the minds of people. This time the youth are becoming more infected, in such a situation, a question is also arising that how can children be protected from this wave? If children become infected with corona, then what should be taken care of? All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) has issued a detailed suggestion in this regard. Apart from this, we have also tried to learn ways to keep children safe from corona by talking to pediatricians.
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेनों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। चूंकि कोरोना की दूसरी लहर में लक्षणों में काफी बदलाव देखा जा रहा है ऐसे में लोगों के मन में तमाम तरह के सवाल भी पैदा हो रहे हैं। इस बार युवा ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं ऐसे में एक सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि बच्चों को इस लहर से किस प्रकार से सुरक्षित रखा जा सकता है? अगर बच्चे कोरोना से संक्रमित हो जाते हैं तो किन बातों का ख्याल रखना चाहिए? इस संबंध में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नें विस्तृत सुझाव जारी किया है। इसके अलावा हमने बाल रोग विशेषज्ञों से बातचीत करके भी कोरोना से बच्चों को सुरक्षित रखने के तरीकों के बारे में जानने की कोशिश की है।
#Coronavirus #Kidscorona #ICU