लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आठ दुकानें सील

Bulletin 2021-04-24

Views 9

सुसनेर। क्षेत्र में कोरोना से हालात धीरे-धीरे बिगड़ने लगे हैं। इस बात का एहसास जब प्रशासन को होने लगा तो प्रशासन ने भी अपनी और से सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया। कोरोना कर्फ्यू के पहले दौर में सड़क से गायब रहने वाला प्रशासन कर्फ्यू के दूसरे चरण के पहले ही दिन सड़क पर उतरा और अनावश्यक वस्तुओं की दुकानों का हाफ शटर खोलकर व्यापार करने वाली विभिन्न सामग्रियों की आठ दुकानों को सील कर दिया। इसमें एक दवाखाना भी शामिल है। थाना प्रभारी संजयसिंह राजपूत ने डाक बंगला रोड पर मोर्चा संभालकर बिना किसी ठोस वजह से सड़क पर घूमते वाहन चालकों को रोककर उनसे पूछताछ की। बेवजह घूमने वालों से कान पकड़वाकर उठक-बैठक भी लगवाई। शुक्रवार दोपहर साढ़े 3 बजे के लगभग तहसीलदार संजीव सक्सेना, नायब तहसीलदार देवेंद्र दानगढ़, थाना प्रभारी संजयसिंह राजपूत, नगर परिषद सीएमओ चिंतामण व्यास, कस्बा पटवारी मदनलाल सूर्यवंशी के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में पूरे नगर में करीब आठ दुकानों को सील किया गया है। इसमें से एक पुलिस थाने के सामने के रेडिमेड कपड़े की दुकान और रेस्ट हाउस के समीप स्टेट कपड़े की दुकान सहित कुल आठ दुकानें सील की है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS