शाजापुर। कोरोना संक्रमण की जो रफ्तार मार्च माह से अंत से लेकर आधे अप्रेल माह तक बढ़ती जा रही थी उस रफ्तार को जिले में लगाए गए कोरोना कफ्र्यू से काफी हद तक थाम लिया गया है। वहीं जिले में कोरोना को हराने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 8 दिन में ही जिलेभर में मिलाकर 1195 लोगों ने कोरोना को मात दी और अपने घर लौट गए। हर दिन सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के बीच ये खबर खासी राहत पहुंचाने वाली है।