राजस्थान के जिला बून्दी के ग्राम रामगंज बालाजी में उपासक लक्ष्मण के पुत्र उपासक दिनेश एवं उपासिका भूरी बाई की पुत्री उपासिका मधु की शादी बोद्ध पद्धति से सम्पन्न हुई शादी ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला विंग राष्ट्रीय बोद्ध महासभा की उपासिका राजेश शाक्य ने बोद्ध रीति से शादी सम्पन्न करवायी इस अवसर पर जिला कोटा से N R बोद्ध, राजेंद्र बोद्ध महेंद्र पाल, कन्हैयालाल, दिनेश, आदि उपस्थित रहे, बुद्ध ओर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी को साक्षी मानकर भारतीय संविधान की शपथ लेकर दुल्हा दिनेश एवं दुल्हन मधु ने एक दूसरे को पति पत्नी के रूप में स्वीकार किया, उपस्थित समाज ने त्रिशरण एवं पंचशील ग्रहण किए.