शाजापुर 25 अप्रैल 2021/ कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए चल रहे टीकाकरण के तहत 26 अप्रैल को जिले के 27 स्थानों पर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ दीपक पिप्पल ने बताया कि जिले के शाजापुर विकासखण्ड के लिए उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र स्टेशन रोड शाजापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरछा, उपस्वास्थ्य केन्द्र रंथभंवर,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुन्दरसी में कोविड-19 के लिए टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह अन्य विकास खंडों में भी केंद्र बनाए गए हैं