मैदानी अमला घर-घर दस्तक देकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ले रहा

Bulletin 2021-04-26

Views 25

शाजापुर, 26 अप्रैल 2021/  किल कोरोना अभियान द्वितीय के तहत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशन में मैदानी अमला जिले के घर-घर दस्तक देकर ग्रामीणों को एवं उनके परिवारजनों की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एकत्र कर रहा है। उक्त मैदानी स्तर पर तैनात की गई टीम सदस्यों में आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा, चौकीदार, पटवारी सहित अन्य अमला गांवों में घर-घर पहुंचकर ग्रामीणों से सर्दी-खांसी, बुखार सहित कोरोना संबंधित किसी भी तरह के लक्षण होने की जानकारी एकत्र कर रहा है। साथ ही उक्त दल ग्रामीणों को कोरोना से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, हाथों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से थोडे-थोडे समय में साफ करने, सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करने, टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराए जाने की जानकारी दे रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS