Not to be afraid of Corona virus, but to make yourself capable of fighting it. In such a situation, if you or someone near you has got corona infection (covid-19 positive) and is in home quarantine or isolation, then using this effective and panacea time table can be cured quite soon. Know Corona Virus Patient Home Isolation Time Table.
कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि खुद को इससे लड़ने के काबिल बनाने की जरूरत है। ऐसे में अगर आपको या आपके किसी नजदीकी को कोरोना संक्रमण ( covid-19 positive ) हो गया है और वह होम क्वारंटीन या आइसोलेशन में है, तो इस असरदार और रामबाण टाइम टेबल के इस्तेमाल से काफी जल्द ठीक हो सकता है। सबसे पहले बता दें कि यह टाइम टेबल दिन में तकरीबन 16 घंटे का है और घरों के भीतर रहने वाले कोरोना मरीजों के लिए बेहद कारगर है।
#CoronaVirusPatientDietChart