Virender Sehwag has expressed his displeasure at the controversial 'code word' strategy used by the Kolkata Knight Riders on Monday. Sehwag argued that if analysts in the dugout are allowed to dictate the game, then anyone can take up captaincy on the field. KKR analyst Nathan Leamon held a cryptic placard reading '54' during the middle overs of Punjab Kings' batting.
क्रिकेट को भद्रजनों का खेल यानि जेंटलमेन गेम कहा जाता है। लेकिन पिछले कुछ सालों में इसमे काफी कुछ बदलाव देखना को मिला है। टीमों के बीत कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अब खेल में भद्रता कम होती जा रही है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले के दौरान जिस तरह से केकेआर के ड्रेसिंग रूम से कप्तान इयोन मोर्गन को कोड में संकेत दिए जा रहे थे।
#IPL2021 #VirenderSehwag #KKRTeam