Corona Vaccine Registration for Vaccine: आज से देशभर में 18 साल की उम्र से बड़े लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है...ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि वो आखिर अपनी कोरोना वैक्सीन कैसे बुक करा सकता है. तो अगर आप भी 18 साल उम्र (18 years old) की समय सीमा पार कर चुके हैं तो इस तरह घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं...
Registration for 18 plus to begin on http://cowin.gov.in, Aarogya Setu App & UMANG App at 4 PM on 28th April