राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की दूसरी लहर के कारण कोरोना से संबंधित मौतों में तेजी के आ रही है जिसकी वजह से श्मशान अत्यधिक भीड़भाड़ वाले हो गए हैं। बढ़ती मौतों से निपटने के लिए, गाजीपुर और सराय काले खां सहित कई श्मशान घाटों के पास के पार्कों में नए प्याऊ का निर्माण किया जा रहा है। एम्बुलेंस चालकों में से एक ने बताया कि लोगों को निकायों के साथ 3-4 घंटे इंतजार करना पड़ता है।