Corona wave is not decreasing in new cases of infection in Karnataka. Meanwhile, a new crisis has arisen in front of the Karnataka government. In a report, it is being claimed that 3 thousand corona infected people are missing in the capital city of Bengaluru. Not only this, contact numbers are also coming off to these missing people. In such a situation, it has become difficult for the administration to locate the missing infected.
कर्नाटक में कोरोना की लहर में संक्रमण के नए मामलों में कमी नहीं आ रही है. इस बीच कर्नाटक सरकार के सामने एक नया संकट खड़ा हो गया है. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि राजधानी बेंगलुरु में 3 हजार कोरोना संक्रमित लोग लापता हैं. इतना ही नहीं, इन गायब लोगों को कॉन्टेक्ट नंबर भी बंद आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन के लिए गायब संक्रमितों का पता लगाना मुश्किल हो गया है.
#KarnatakaNews #CovidPatientMissingInBengaluru #CoronavirusInBengaluru