वनडे इंटरनेशनल में एक या दो नहीं, बल्कि तीन डबल सेंचुरी बनाने का करिश्मा करने वाले 'हिटमैन' रोहित शर्मा आज यानी 30 अप्रैल को 34 साल के हो गए है. मुंबई का यह तूफानी बल्लेबाज 50 ओवरों के फॉर्मेट में न सिर्फ तीन दोहरे शतक जमा चुका है, बल्कि वनडे की सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम रखता है. रोहित शर्मा पहले गेंदबाज बनना चाहते थे. वह ऑफ स्पिनर बनकर पिच पर बल्लेबाजों को भरमाना चाहते थे.
Mumbai Indians skipper Rohit Sharma's wife Ritika Sajdeh is a sports manager by profession and she also takes care of the brand endorsements of the MI skipper along with the contracts of Rohit Sharma. Let's know a a little more about Ritika Sajdeh. Her mother’s name is Tina Sajdeh and her father’s name is Bobby Sajdeh. She has one brother named Kunal Sajdeh.
#RohitSharma #RohitSharmaBirthday #RohitRitikaLoveStory