भारत सरकार ने देश में कोरोना के बढ़ते रफ्तार पर रोक लगाने के लिए एक मई से 18 साल और उससे अधिक आयु के लोगों को कोरोना के टीके उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इसके लिए आप रजिस्ट्रेशन करा कर अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल से मुफ्त में टीकाकरण करा सकते हैं। अब तक 45 साल या उससे अधिक आयु वाले लोगों को टीका दिया जा रहा था। टीकाकरण के बाद कई लोगों में बुखार और कमजोरी जैसी दिक्कतों की शिकायत मिली है, ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि युवाओं के लिए टीकाकरण कराना कितना सही है?
#Coronavirus #CoronavirusVaccine