कानपुर के दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया में पनकी ऑक्सीजन प्लांट में सी-13 प्लांट से आक्सीजन फुटकर व अस्पतालों को सप्लाई की जाती है। Corona संकट के चलते अभी प्लांट 24 घंटे चल रहा है। शुक्रवार सुबह चार बजे मर्दनपुर निवासी मजदूर मुराद अली Cylinder Refill कर रहा था, उसी दौरान अचानक एक Cylinder blast गया। हादसे में एक युवक मौत हो गई वही दो लोग घायल हो गए है।