Till date the executive editor of the channel Rohit Sardana has passed away from Corona. He was admitted to the hospital after being corona infected, where he died of a heart attack this morning, Rohit Sardana had a deep bond with Hisar. He earned a master's degree in journalism from Guru Jambheshwar University.
आज तक चैनल के एक्जीक्यूटिव एडिटर रोहित सरदाना का कोरोना से निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद वे अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई,रोहित सरदाना का हिसार से गहरा नाता रहा। उन्होंने गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की मास्टर डिग्री हासिल की थी।
#RohitSardana #TVJournalistRohitSardana