Delhi Capitals opener Prithvi Shaw scored the fastest fifty of Indian Premier League 2021 on Thursday during the chase of 155 against Kolkata Knight Riders in the 25th match of the tournament in Ahmedabad. He scored a 41-ball 82 as DC pulled off a comprehensive 7-wicket win to grab second place on the points table.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के मैच नंबर 25 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसे पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी आसानी ने 7 विकटों से अपना नाम कर लिया। इस मैच में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने काफी आक्रामक होकर क्रिकेट खेला। उन्होंने 41 गेंदों पर 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली। पृथ्वी शॉ ने पारी के पहले ही ओवर में अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे जब उन्होंने शिवम मावी के पहले ही ओवर में लगातार 6 चौके जड़ दिए थे। पृथ्वी शॉ की इस पारी को देखने के बाद टीम इंडिया के पूर्व विष्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मैच के बाद कहा की पुरे करियर में कोशिश करने के बावजूद वो अपने करियर में कभी भी लगातार 6 गेंदों में 6 चौके या छक्के नहीं जड़ पाए।
#IPL2021 #VirenderSehwag #PrithviShaw