There are few players who are doing wonders in the on going Indian Premiere league Season 14. But on the other hand there are quite a few players who has not given a chance in a single match by their teams. In this video we shall look at such 3 players .
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का रोमांच इन दिनों सर चढ़ कर बोल रहा है। इस सीजन अभी तक 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में कुछ टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है तो कुछ टीमें ऐसी हैं जिसने अपने फैंस को अपने परफॉरमेंस से निराश जरूर किया है। अभी तक खेले मुकाबलों के बाद कुछ खिलाड़ी ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। बल्लेबाज़ी में जैसे शिखर धवन, फाफ डुप्लेसिस ने अभी तक गज़ब का प्रदर्शन किया है तो वही गेंदबाज़ी में हर्षल पटेल केहर ढा रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हे अभी तक उनकी टीम ने एक भी मैच नहीं खिलाया है। हैरानी की बात तो ये है की इन खिलाड़ियों को टीमों ने भरी भरकम रकम देकर अपने साथ जोड़ा है। चलिए इस वीडियो में हम आपको ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
#IPL2021 #DawidMalan #PiyushChawla