Chief Minister Arvind Kejriwal has attributed the lack of oxygen supply to the situation in the capital Delhi due to the second wave of Corona epidemic. Speaking to the media today, Kejriwal said that oxygen has become a big issue in Delhi, there are complaints of lack of oxygen supply from all the hospitals, in such a situation, we are very helpless.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते राजधानी दिल्ली में जो हालात बने हुए हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन सप्लाई में आ रही कमी को जिम्मेदार माना है। आज मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन एक बड़ा मुद्दा बन चुका है, सभी अस्पतालों से ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी की शिकायतें आ रही हैं, ऐसे में हम बहुत मजबूर हैं।
#Coronavirus #DelhiOxygen #CMKejriwal