Mumbai Indians all-rounder Kieron Pollard on Saturday continued his blistering form in the IPL 2021. He went on to smash the fastest fifty of IPL 2021. In his innings, he took just 17 balls and hammered CSK bowlers out of the park on multiple occasions with his clean hitting. He smashed as many 3 fours and 6 sixes to reach his half-century.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर कायरोन पोलार्ड ने तूफानी पारी खेलते हुए आईपीएल के इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है। पोलार्ड ने महज 17 गेंदों पर यह अर्धशतक अपने नाम किया है। पोलार्ड ने इस पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में शनिवार को मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने तूफानी पारी खेली।
#IPL2021 #CSKvsMI #KieronPollard