लखनऊ, मई 02: कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। शाम तक नतीजे भी सामने आ जाएंगे, लेकिन इसके बाद न जाने कितने लोग संक्रमित होंगे और कितने लोग अपनी जान गंवा बैठेंगे। दरअसल, ये हम नहीं बल्कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आ रही तस्वीरें कह रही हैं। जहां सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद मतगणना स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कराया जा रहा है। सुबह आठ बजे जब मतगणना शुरू हुई तो प्रदेश के तमाम जिलों में मतगणना स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं। मतगणना स्थलों पर प्रत्याशियों और समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। इस दौरान कई लोग बिना मास्क के भी दिखाई दिए।