सीकर/ रींगस. राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे के परसरामपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑक्सीजन प्लांट के लिए रविवार को 6 केलए क्षमता का ऑक्सीजन टैंकर पहुंचा। इस टैंकर की गैस को सिलेण्डर के माध्यम से सांवली कोविड सेन्टर के मरीजों के लिए भिजवाया जाएगा।