Sri Lanka were five wickets away from a series win against Bangladesh after the tourists were restricted to 5-177 at stumps on day four of the second Test at Pallekele on Sunday. Chasing a daunting 437 to win Bangladesh batsmen were troubled by Sri Lanka spinners Praveen Jayawickrama and Ramesh Mendis who took the five wickets on a crumbling wicket.
श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की दूसरी पारी में 5 विकेट 177 रन पर गिए हैं. बता दें कि श्रीलंका ने पहली पारी में 242 रन की बढ़त लेने के बाद अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 194 रन बनाकर घोषित कर दी. जिसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 436 रन का लक्ष्य दिया. बांग्लादेश की टीम अभी भी 260 रन दूर हैं और आखिरी दिन का खेल बचा हुआ है.
#SLvsBAN #2ndTest #TaijulIslam