कोलकाता, 03 मई: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-2021 के नतीजे सामने आ गए हैं। सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल में धमाकेदार जीत हालिस की है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 200 से ज्यादा सीटें मिली हैं और बीजेपी 75 पर ही सिमट गई है। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी अधिकारिक आंकड़ों की घोषणा नहीं की है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भारत के चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने कहा है कि बंगाल चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने "भाजपा के प्रवक्ता" की तरह काम किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि आयोग की मदद के बिना भाजपा 50 सीटों का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाती।