Sri Lanka allrounder Thisara Perera has announced his retirement from international cricket. A white-ball regular, Perera was known for his hit-the-deck bowling and his clean ball-striking down the order. Of all batters with at least 2000 runs in men's ODIs, Perera's strike rate of 112.08 is the fourth-highest of all time. Thisara conveyed news of his retirement to Sri Lanka Cricket on Monday morning.
श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने सोमवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर चौंका दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी वो फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। इस बात की पुष्टि भी खुद श्रीलंकाई क्रिकेटर ने की है। श्रीलंका क्रिकेट के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 32 साल के थिसारा परेरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसला की जानकारी प्रशासन को दे दी है। अभी हाल ही में खबर आई थी कि श्रीलंका क्रिकेट के चयनकर्ता थिसारा परेरा सहित कई सीनियर क्रिकेटरों को वनडे टीम से बाहर करने पर विचार कर रही है, इसी बीच श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सभी को चौका दिया है।
#ThisaraPerera #ThisaraPereraRetires #SrilankaCricket