पिछले कई दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे थे, लेकिन बीते तीन दिनों में मामले थोड़े कम आए हैं। हालांकि फिर भी प्रतिदिन का आंकड़ा तीन लाख के पार ही है। इस बीच टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहे हैं। देश में अब तक 15 करोड़ 72 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। अब तो कई राज्यों में 18 से 44 साल के लोगों को भी टीके लगाए जा रहे हैं। अगर कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहा है तो क्या करें?
#CoronaVaccineRegistration