Incumbent West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee will take oath for the third time on 5 May. West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar tweeted that Mamata Banerjee will be sworn in as the Chief Minister of the state at 10.45 am at Raj Bhawan.Watch video,
पश्चिम बंगाल में तीसरी बार ममता बनर्जी की सरकार बनने जा रही है. ममता बनर्जी आज सुबह तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. ममता का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के टाउन हॉल में होगा. इसके बाद ममता बनर्जी राज्य सचिवालय जाएंगी. बाकी विधायकों का शपथ ग्रहण गुरुवार और शुक्रवार को होगा. जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी का शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह 10:45 पर राजभवन के टाउन हॉल में होगा.देखिए वीडियो
#MamataBanerjee #MamataOathCeremony #WestBengal