The Pakistan Cricket Board on Tuesday launched a new parental support policy under which both male and female players are entitled to paid leaves during pregnancy and upon the birth of a child. Under the policy women cricketers will get up to a year of paid leave and will also have the option to transfer to a non-playing role until commencement of their maternity leave leading up to the birth of their child.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने क्रिकेटरों के माता-पिता बनने को लेकर पेरेंटल सपोर्ट पॉलिसीशुरू की है. इसके तहत महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ियों को गर्भावस्था और बच्चे के जन्म के समय छुट्टी मिलेगी. इस दौरान खिलाड़ियों को पैसे मिलते रहेंगे. महिलाओं को 12 महीने की पैड लीव और पुरुषों को 30 दिनों की छुट्टी मिलेंगी. इस योजना का सभी खिलाड़ी तुरंत प्रभाव से लाभ ले सकेंगे. इसकी शुरुआत महिला क्रिकेटर बिस्माह मारुफ से होगी.
#PCB #ParentalSupportPolicy #Pakistan