The Supreme Court has stayed the show cause notice for contempt proceedings to the officers of the Center of the Delhi High Court. Now contempt proceedings will not work. Also, the Supreme Court has refused to change the order to give 700 MT oxygen per day. However, the court has said that the Center should tell the Bench at 10.30 am on Thursday how 700 MT of oxygen will be ensured in Delhi. The Allahabad, Bihar and Gujarat High Courts have reprimanded the government over the increasing infection of Kovid. And big news of the day.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के केंद्र के अफसरों को अवमानना कार्यवाही के लिए कारण बताओ नोटिस पर रोक लगा दी है. अब अवमानना की कार्यवाही नहीं चलेगी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने रोजाना 700 MT ऑक्सीजन देने के आदेश में बदलाव से इनकार कर दिया है. हालांकि कोर्ट ने कहा है कि केंद्र गुरुवार सुबह 10.30 बजे बेंच को बताए कि दिल्ली को 700 MT ऑक्सीजन कैसे सुनिश्चित की जाएगी. कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर इलाहाबाद, बिहार और गुजरात हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi