The second wave of corona in India has caused havoc, or rather the second wave of corona has taken the form of a tsunami, bed full in hospital, no oxygen for patients and it became difficult to get an ambulance in time. But even in the midst of this mountain-like challenge, one thing raised hope in the minds of the people. Everyone started to feel that after the second wave, India has moved towards herd immunity. Now the experts have given their opinion about this. Now the experts say that the new mutants of Corona are giving a tremendous challenge to this theory
भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कहराम मचा दिया है, या यूं कहिए कि कोरोना की दूसरी लहर ने सुनामी का रुप ले लिया है,अस्पताल में बेड फुल, मरीजों के लिए ऑक्सीजन नहीं और समय रहते एंबुलेंस मिलना भी मुश्किल हो गया. लेकिन इस पहाड़ जैसी चुनौती के बीच भी एक बात ने लोगों के मन में उम्मीद जगाई. सभी को लगने लगा कि दूसरी लहर के बाद भारत हर्ड इम्युनिटी की तरफ बढ़ गया है. अब इस बारे में एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है.अब एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना के नए-नए म्यूटेंट्स ने इस थिअरी को जबर्दस्त चुनौती दे रहे हैं।
#Coronavirus #Covid19