Shoaib Akhtar to Shahid Afridi, Pakistani Players who played in IPL | Oneindia Sports

Views 3



IPL 2021 has been postponed due to Corona, Indian Premier League has become the most popular worldwide, every player in the world wants to show their way in this league, due to the relationship between India and Pakistan, the Pakistani players are not allowed in IPL. But it was not always like that when the IPL started, the superstar players of Pakistan have participated in it and have shown their power, in this video we are going to introduce you to those Pakistani players who not only in the IPL Played, but also performed brilliantly.


आईपीएल 2021 को कोरोना की वजह से बीच में स्थगित कर दिया गया है, इंडियन प्रीमियर लीग दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी हैं, दुनिया का हर खिलाड़ी इस लीग में अपना जलवा दिखाना चाहता है, इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश भी होती है, इस लीग में पाकिस्तान के खिलाड़ी भाग नहीं लेते, भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तल्ख होने के चलते पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल ना खेलने का मलाल है और हमेशा रहेगा। लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब से पाकिस्तान के सुपर स्टार खिलाड़ी इसमें भाग ले चुके है और अपना जलवा भी दिखा चुके है, इस वीडियो में हम आपको उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलाने जा रहे हैं जिन्होने न सिर्फ आईपीएल में खेला, बल्कि जबरजस्त प्रदर्शन भी किया।


#ShoaibAkhtar #ShahidAfridi #IPL

Share This Video


Download

  
Report form