Virat Kohli & Co. likely to leave England for WTC Final 2021 earlier| Oneindia Sports

Views 229




In the aftermath of the deadly COVID-19 surge, the British government had opted to name India on the travel 'red list' in April. Thus, citizens of the UK can only enter their native country after completing the mandatory quarantine in government-approved hotels. According to a report filed by India Today, it has been learned that the Kohli-led side might leave for England around the month-end amid the travel restrictions due to the second wave of novel coronavirus.

आईपीएल पर ब्रेक लग चूका है. अब सभी खिलाड़ी वापस अपने घर जा रहे हैं. आगे फिलहाल तो कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है कि कब और कहाँ आईपीएल के बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे. कोरोना ने सारा प्रोग्राम ही चौपट कर दिया है. हालाँकि, सितम्बर के महीने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन, उससे पहले भारत को बाईलैटरल सीरिज भी इंग्लैंड के साथ खेलनी है. इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी होना है. ऐसे में क्या तैयारियां हो सकती है? और कब खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे? इस पर बड़ा सवाल है. हालाँकि, खबरों की मानें तो इस समय बीसीसीआई ने काम करना शुरू कर दिया है. खिलाड़ियों को घर पहुंचाने के बाद उन प्लेयरों को शोर्टलिस्ट किया जाएगा. जो इस बार इंग्लैंड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने के लिए रवाना होंगे.

#ViratKohli #England #WTCFinal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS