The death toll from corona in UP is increasing. On May 5, 56 corona patients died in Kanpur, while on May 3, 57 patients lost their lives. On the one hand, weeds of death have spread in the city, on the other hand, negligence is not taking the name of ending. In Kanpur's largest government hospital, 34 ventilators are defective.
यूपी में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कानपुर में 5 मई को 56 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि 3 मई को 57 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. एक तरफ शहर में मौत का मातम पसरा हुआ है तो दूसरी तरफ लापरवाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कानपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में 34 वेंटिलेटर खराब पड़े हैं.
#Coronavirus #Kanpur #56Death