कोरोना वायरस की दूसरी लहर में बच्चों भी संक्रमित हो रहे हैं. कई स्टडीज पुष्टि कर रही हैं कि 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चे में भी लॉन्ग कोविड डेवलप हो सकता है. एक हाल ही की स्टडी से पता चला है कि हल्के संक्रमण से भी जूझने वाले बच्चों में भी लॉन्ग कोविड हो सकता है.
#Coronavirus #CoronainChildren