Prime Minister Narendra Modi undertook a “comprehensive” review meeting on Thursday over the ongoing Covid-19 crisis in the country, and was briefed about districts with high burden of cases of the coronavirus disease (Covid-19), the Prime Minister’s Office (PMO) said in a press release.Watch video,
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक विस्तृत समीक्षा बैठक की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि बैठक में उन्हें विभिन्न राज्यों में कोविड प्रसार की जानकारी दी गई. पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री को बताया गया कि करीब 12 राज्यों में सक्रिय मामले एक लाख से अधिक हैं. जिन जिलों में बीमारी के चलते अधिक मृत्यु दर्ज की जा रही हैं, उससे भी उन्हें अवगत कराया गया. देखिए वीडियो
#PMModi #CoronavirusIndia