Cricketer Irfan Pathan has found himself in hot water today when a video accusing him of being in an illicit extra-marital affair went viral. The video depicts Syed Ibrahim, the aged father-in-law of the girl in question, who accused his daughter-in-law of being in an illicit affair with the cricketer.
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान पर गंभीर आरोप लगे हैं, इरफान पठान पर अहमदाबाद में एक मामला दर्ज कराया गया है, उन्हे पर अवैध संबंध का आरोप लगा है, अहमदाबाद के पुलिस विभाग से रिटायर बुजुर्ग ने पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के साथ अपनी बहू के अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है, यहां तक की इरफान पठान पर धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है, बुजुर्ग दंपति का यह भी आरोप है कि इरफान अपनी पहुंच के चलते उन्हें और उनके बेटे को धमका रहा है, हाल में ही इरफान पठान को आईपीएल के दौरान कॉमेंट्री करते और क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर देखा गया है, इरफान पर इन गंभीर आरोपों ने मीडिया जगत में सनसनी मचा दि है।
#IrfanPathan #IndianCricketer #cousinsister