Akshaya Tritiya 2021: कब है अक्षय तृतीया, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व |Akshaya Tritiya 2021 Date and Time |अक्षय तृतीया को सोना खरीदना क्यों होता है शुभ | Akshaya Tritiya Puja Vidhi | Akshaya Tritiya 2021 kab hai

Dharm Guru 2021-05-07

Views 16

#AkshayaTritiya2021 #akshayatritiyapujavidhi #akshayatritiya2021date #akshayatritiyakabhai #akshayatritiya 2021kabhai #akshaytritiya #akhateejvrat #कबहैअक्षयतृतीया

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का महत्व बेहद विशेष है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन सोना-चांदी खरीदना खरीदना बेहद ही फलदायी माना जाता है। यह दिन विशेष फल प्रदान करने वाला माना गया है। इस दिन का पुराणों में भी विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि इसी दिन से सतयुग का प्रारंभ हुई था। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में
अक्षय तृतीया की तिथि और शुभ मुहूर्त:

हर वर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

अब आपको बताते है अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त क्या है:

तृतीया तिथि प्रारम्भ: 14 मई 2021, शुक्रवार, को 05 बजकर 38 मिनट से

तृतीया तिथि समाप्त: 15 मई 2021, शनिवार, को 07 बजकर 59 मिनट

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त: 14 मई 2021 को सुबह 05 बजकर 38 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक

सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त: 14 मई 2021 को सुबह 05 बजकर 38 मिनट से 15 मई 2021 को 05 बजकर 30 मिनट तक

अब आपको बताते है अक्षय तृतीया का महत्व क्या है:

अक्षय तृतीया का सर्वसिद्ध मुहूर्त के रूप में भी महत्व माना गया है। इस दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। इस दिन विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीददारी जैसे कार्य किए जा सकते हैं। पुराणों में लिखा है कि इस दिन पितरों को किया गया तर्पण तथा पिन्डदान बेहद फलदायक होती है। इस दिन गंगा स्नान करने से तथा भगवत पूजन से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS